भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोहे ने कब कहा / कुँअर बेचैन

Kavita Kosh से
Dr.bhawna (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 20 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन }} लोहे ने कब कहा कि तुम गाना छोड़ो त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोहे ने कब कहा

कि तुम गाना छोड़ो

तुम खुद ही जीवन की लय को भूल गए।


वह प्रहार सहकर भी

गाया करता है

सधी हुई लय में,

झंकारों के स्वर में

तुम प्रहार को

सहे बिना भी चिल्लाए

किया टूटने का अभिनय

दुनिया भर में


लोहे ने कब कहा

कि तुम रिश्ते तोड़ो

तुम्हीं टूटने तक धागों पर झूल गए।


हुई धूप में गर्म

शिशिर में शीतल भी

है संवेदनशीला

लोहे ही जड़ता

पर तुम जान-बूझ,

उन कमरों में बैठे

जिन पर ऋतु का

कोई असर नहीं पड़ता


लोहे ने कब कहा

इड़ा के सँग दौड़ो

यह तुम थे जो श्रद्धा के प्रतिकूल गए।

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।