भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात सपने में / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:22, 24 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=रेत की...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर दिखी हो,
कड़क सुन सौदामिनी की जागते हैं
रात सपने में ।
 
मेघमाला से निकल कर
देखती हो, मुस्कुराती हो ।
पार्श्व में कुछ चिटखता है
फूँक से उसको उड़ाती,
झिलमिलाती
पास आती हो ।

कीच में कन्धों गड़े हम
निरे भावावेग से बाहर उमड़कर भागते हैं
रात सपने में ।

फिर दिखी हो,
कड़क सुन सौदामिनी की जागते हैं
रात सपने में ।