भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुटकी भर आभार / वैशाली थापा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 3 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वैशाली थापा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे सहानुभूति से भरे शब्द
ईंधन की तरह थे
आकर रसोई में तुमने
जो कृतज्ञ आँखों से देखा
स्नेह से भरा स्पर्श
उसके कंधों पर रखा
तो लगा वह और पाँच लोगो का
खाना बना सकती है।

तुम्हारे हाव-भाव में छलकता हुआ आभार
ऊर्ज़ा की तरह दोड़ा उस में
उसने हर बार सिर्फ खाना नहीं प्रेम परोसा

तुमसे मदद की उम्मीद में नहीं है वह
तुम्हारी शुक्रगुज़र नज़र की प्रतीक्षा में है।