भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुड़वाँ शिशु / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 4 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद दास |अनुवादक= |संग्रह=पतझड़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शहतूत की तरह
उम्र पकने के साथ-साथ
हमारी त्वचा
एक सी हो रही हैं साँवली

हमारी झुर्रियाँ की बुनावट इतनी मिलती है
जैसे अनुभवी हाथोंवाले किसी एक क्रोशिये से बुनी गई हो
 
हमारी वाणी में इतनी संगति दिखती है
जैसे हमारे पास एक ही शब्दकोश हो
 
हमारी आह्लाद की तालियों में
एक हथेली तुम्हारी होती है
दूसरी मेरी

कोई औचक भी हमें अकेला देखना नहीं चाहता
अकेला दिखने पर सबकी आँखें पूछतीं
जैसे एक जुर्राब दिखने पर
तुम विकलता से पूछती हो
दूसरा कहाँ है

कुछ चीज़ें जोड़े में न दिखती
तो अपूर्ण लगतीं
मसलन आँख-कान,दस्ताने-जूते
हम और तुम

बेरंग बिछी चादर पर
मतभेदों के तकियों पर सिर रखकर
हम दिखते साथ-साथ
एक दूसरे की बाँहों पर अपनी बाँह रखे हुए
प्रेम गर्भ से निकले
अबोध जुड़वाँ शिशु की तरह