भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब कोई तुम्हें ठग ले / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 17 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेहा नरुका |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो तुमसे ये कहे कि वो कभी तुम्हें नहीं रुलाएगा
वही सबसे ज़्यादा तुम्हें रुला सकता है

जो तुमसे ये कहे कि वो कभी तुमसे नहीं ऊबेगा
वही सबसे पहले तुमसे ऊब सकता है

जो तुमसे ये कहे कि वो जीवनभर तुम्हारा साथ देगा
वही तुम्हें मझधार में छोड़कर जा सकता है

जो तुमसे ये कहे कि तुमसे बेहतर कुछ नहीं
वही तुम्हें एक दिन सबसे बेकार सिद्ध कर सकता है

ये दुनिया ऐसी ही है
यहाँ कुछ भी सम्भव है