भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनके काँटे मेरे गले में फँसे हुए हैं / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:01, 17 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेहा नरुका |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे सब मेरे लिए स्वादिष्ट मगर
काँटेदार मछलियों की तरह हैं
मैंने जब-जब खाना चाहा उन्हें
तब-तब काँटें मेरे गले में फँस गए
उकताकर मैंने मछलियाँ खाना छोड़ दिया
जिस भोजन को जीमने का शऊर न हो
उसे छोड़ देना ही अच्छा है

अब मछलियाँ पानी में तैरती हैं
मैं उन्हें दूर से देखती हूँ
दूर खड़े होकर तैरती हुई रंग-बिरंगी मछलियाँ देखना
मछलियाँ खाने से ज़्यादा उत्तेजक अनुभव है

जीभ का पानी चाहे कितना भी ज़्यादा हो
उसमें डूबकर अधमरे होने की मूर्खता
बार-बार दोहराई नहीं जा सकती ।

— 2024