भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्दों से रूठे बच्चे / सुनील कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 18 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनील कुमार शर्मा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठे रहे
आठ-नौ बच्चे
बिन बोले, बिन झगड़े,
बिन उछले-कूदे
बस बैठे ही रहे
चलाते रहे उंगलियाँ मोबाइल पर
तीन-साढ़े तीन घंटे।
मानो उंगुलियों से जिज्ञासाएँ
टटोलते रहे बच्चे

लगता है रूठ गये,
शब्दों से, बातों से, प्यारे से बच्चे
है यह सवाल यक्ष सा
अपनी ही जिद्द पर अड़ा
संवादों को, शब्दों को,
फिर कैसे इनसे मिलवाया जाये?

माना स्माइली और इमोटिकॉन,
कठिन नहीं शब्दों की तरह,
पर बोल कहाँ पाएंगे,
वो बच्चों की तरह।
गेम, गज़ट, बोट और रोबोट
बतिया पाएंगे क्या
बातों की तरह!