भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे जज़्बात मेरे नाम बिके / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
मेरे जज़्बात मेरे नाम बिके
उनके ईमान सरेआम बिके
एक मंडी है सियासत ऎसी
जिसमें अल्लाह बिके राम बिके
पी के बहका न करो यूँ साहब
अब तो मयख़ाने के हर जाम बिके
उनकी बातों का भरोसा कैसा
जिनके मजमून सुबह-शाम बिके
कैसे इजहार करूँ उल्फ़त के
मेरे अरमान बिना दाम बिके