भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौत आनी थी हमें वो आ गई / धर्वेन्द्र सिंह बेदार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 19 अप्रैल 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धर्वेन्द्र सिंह बेदार |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौत आनी थी हमें वह आ गई
ज़िंदगी को मौत आख़िर खा गई

ज़िंदगी का मिट गया नाम-ओ-निशांँ
मौत तू ये क्या क़यामत ढा गई

जिस्म गर मर भी गया तो क्या हुआ
रूह तो ला-फ़ानियत को पा गई

लाख चाहा होंठ सीना मौत ने
ज़िंदगी लेकिन तराना गा गई

मौत ने माना लड़ाई जीत ली
जंग में पर ज़िंदगी तू छा गई

तू लड़ी बेख़ौफ़ होकर मौत से
ज़िंदगी तेरी अदा ये भा गई