भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे हर वक़्त आँखों में नमी महसूस होती है / धर्वेन्द्र सिंह बेदार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 19 अप्रैल 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धर्वेन्द्र सिंह बेदार |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे हर वक़्त आँखों में नमी महसूस होती है
तुम्हारी आज भी मुझको कमी महसूस होती है

मसर्रत रास आती ही नहीं मुझको ज़रा भी अब
न जाने क्यों ख़ुशी में भी ग़मी महसूस होती है

यहाँँ पर कौन किसका साथ देता है मुसीबत में
यहाँँ तो दोस्ती भी मौसमी महसूस होती है

ज़रूरत आइने को साफ़ करने की नहीं तुमको
मुझे तो धूल चेहरे पर जमी महसूस होती है

मुसाफ़िर जानिब-ए-मंज़िल ज़रा कर तेज़ क़दमों को
तेरी रफ़्तार चलने की थमी महसूस होती है

बड़ों से बात करने का सलीक़ा सीख ले 'बेदार'
मुझे तहज़ीब की तुझमें कमी महसूस होती है