भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुकार / ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 28 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दलित मनुजता को अपनाओ
बंधु, आज यह युग पुकार हो।
प्रेम-धाम बन जाए धरती
मनुज स्नेह का हो अनुवर्ती
उर उर में भ्रातृत्व भाव का
आज यहॉं अभिनव प्रसार हो।
एक धरा के हम वासी हैं
एक परा के विश्वासी हैं
एक चॉंद-सूरज के नीचे
शास्वत समता का विकास हो।
दलित मनुजता को अपनाओ
बंधु आज यह युग-पुकार हो।
मानवता हो जाए मंडित
दानवता हो जाए खंडित
और पाशविकता पर जग में
कठिन वज्र का अब प्रहार हो।
दलित मनुजता को अपनाओ
बंधु आज यह युग-पुकार हो।