भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माफीनामा / प्रिया जौहरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन का पूर्वानुमान कहता है
बीता हुआ कल वापस आएगा
और मेरे दामन में
तेरे दुःख के मोती फिर
आ कर टाँक जाएँगे
एक बार फिर तुम अपनी माफ़ी का
पैबंद लगाओगे
एक बार फिर तुम्हारे प्रेम के धागे
मेरी उँगलियों से उलझ जाएँगे
पर कठिन है एक बार फिर से
यकीन करना वादों को निभाना
प्रश्न मन में बड़े विकट हैं
तुम्हारा कबुल करना
अपने से मेरे सच को मान लेना
क्या ये विश्वास सबल और स्थिर है
या रात के इस दो पहर की परछाई भर ।