भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द से मेरी रिश्तेदारी बहुत पुरानी / अर्चना जौहरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दर्द से मेरी रिश्तेदारी बहुत पुरानी
ग़म में मेरी हिस्सेदारी बहुत पुरानी
कहने को तो सच्चे दोस्त हैं लेकिन सच है
पीछे ख़ंजर की तैयारी बहुत पुरानी
लोग समझते हैं मैं शायर नई नई हूँ
लेकिन मेरी ये बीमारी बहुत पुरानी
उन का मुझ पर दावा तो फिर नया नया है
लेकिन मेरी ये ख़ुद्दारी बहुत पुरानी
पिंजड़ों की चर्चायें तो अब शुरू हुई हैं
लेकिन पंछी की लाचारी बहुत पुरानी