भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे तन्हाई में अक्सर मिला है / अर्चना जौहरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे तन्हाई में अक्सर मिला है
खयालों में वहीं दिलबर मिला है

यूँ मिलने के ठिकाने और भी हैं
कभी छज्जे कभी छत पर मिला है

वो मेरे संग था बेफिक्र कितना
कि ग़म में भी सदा हंस कर मिला है

कोई तो वज्ह होगी कुछ तो होगा
किसी से आज वह छुपकर मिला है

दिखाया ख़ुद को जब से आइना है
मिला जो भी मुझे बेहतर मिला है