भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुश होने की वजहें / शिवांगी गोयल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 2 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवांगी गोयल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम ख़ुश होने की वजहें तलाश करते हैं,

कभी आईने के सामने खड़े, हम
अपने सीने के ज़रा बायीं तरफ
एक काला निशान देख गुलाबी हो उठते हैं
जो किसी से मिले प्यार की याद दिलाता है

कभी किसी उदास गर्म दोपहर में
हम आँगन में बैठे अपने पाँव देख लेते हैं
जिसपर किसी ने अपने होंठ, आहिस्ता से रख दिये थे

कई बार हम महज़ इस बात पर ख़ुश हो लेते हैं
कि कहीं दूर बैठा कोई व्यस्त इंसान
अपने दिन भर के काम के बावजूद भी
हमें हमारी उम्मीद से ज़्यादा याद करता है