भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर प्रेमचंद मेरा बॉयफ़्रेंड होता / ज्योति शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 3 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अगर प्रेमचंद मेरा बॉयफ़्रेंड होता
मैं खेलती उसकी झबरी मूँछों से
पूस की रात जब गंगा से उठकर
खिड़की से आती बर्फीली हवाएँ
मैं उसके साथ रज़ाई में जागती
जैसे शिव से कहती हैं पार्वती
मैं कहती
सुनाओ कहानी मेरे प्रेम
अगर प्रेमचंद मेरा बॉयफ़्रेंड होता
तो परवाह न करती कि उसका व्यवहार
पात्रों से कैसा है
यह देखती वह मुझे कैसे समझता है
उसे मैं करती इतना प्यार
हिरणी जैसे अपने छौने से करती है
फिर वह कैसे लिख पाता इतना कुछ !
अगर प्रेमचंद मेरा बॉयफ़्रेंड होता
उसके लिए बुन देती ऊनी मोजे
फटे जूतों से उसके पैर का अंगूठा न निकलता
बाहर
मेरे प्रेम को न लगती ठंड