भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम / ज्योति शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 3 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह जानती थी
प्रेम के लिए एक दिन चुनना होगा पुरुष
उसे ही सौंपनी होगी देह
तुम्हें जो दिखाई देती है स्त्री
केवल स्त्री नहीं
उसमें कहीं छुपा है एक पुरुष भी
उसे अपनी सखी के आसपास होने से
सुकून मिलता है
घंटों एक दूसरे के साथ बैठे अंतहीन बातें करना
एक दिन कृष्ण बनकर
उसने अपनी सखी से किया प्रेम
आलिंगन कर लिया पहला चुम्बन
नदियों के बीच की रिक्तता का विलाप
किसी को नहीं दिखाई देता न !