भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे शब्दो ! / सुरजीत पातर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 13 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=सुरजीत पातर |संग्रह= }} Category:पंजा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: सुरजीत पातर  » मेरे शब्दो !

मेरे शब्दो !

मेरे शब्दो !
चलो, छुट्टी करो, घर जाओ
शब्दकोशों में लौट जाओ

नारों में
भाषणों में
या बयानों मे मिलकर
जाओ, कर लो लीडरी की नौकरी

गर अभी भी बची है कोई नमी
तो माँओं , बहनों व बेटियों के
क्रन्दनों में मिलकर
उनके नयनों में डूबकर
जाओ ख़ुदक़ुशी कर लो
गर बहुत ही तंग हो
तो और पीछे लौट जाओ
फिर से चीख़ें, चिंघाड़ें ललकारें बनो

वह जो मैंने एक दिन आपसे कहा था
हम लोग हर अँधेरी गली में
दीपकों की पंक्ति की तरह जगेंगे
हम लोग राहियों के सिरों पर
उड़ती शाखा की तरह रहेंगे
लोरियों में जुड़ेंगे

गीत बनकर मेलों की ओर चलेंगे
दियों की फ़ौज बनकर
रात के वक़्त लौटेंगे
तब मुझे क्या पता था
आँसू की धार से
तेज़ तलवार होगी

तब मुझे क्या पता था
कहने वाले
सुनने वाले
इस तरह पथराएँगे
शब्द निरर्थक से हो जाएँगे

पंजाबी से अनुवाद : चमन लाल