भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम ज़रूर मेरा ख़्वाब देख रही होगी / राजेश अरोड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 27 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात के दो बजे है
और मेरे कमरे के बाहर
अभी भी धूप चमक रही है
क्योंकि अंदर बैठा मैं
कविता लिख रहा हूँ
धूप बाहर है या अंदर
मैं नहीँ जानता
लेकिन जानता हूँ
कविता , धूप और तुम
मेरी ज़िन्दगी हो
जब कभी भी छाँव हुई है
या शब्दों ने मुंह मोड़ा है
या मुझे अनदेखा कर तुम
किसी गैर के साथ नहाई हो
हर बार मुझे एक जैसा लगा है
लेकिन आज रात भी
धूप मेरे दरवाज़े पर पड़ रही है
और अंदर बैठा मैं
कविता लिख रहा हूँ
तुम ज़रूर
मेरा ख़्वाब देख रही ।