भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लौट मत / इंदुशेखर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:40, 16 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अकेला हो गया हूँ
आँधियों में उड़ रहे पत्ते सरीखा
लौट आ बचपन

उड़ाकर बादलों के साथ, मुझको
पर लगाए जो
क्षितिज के पार नीलम देश में थे
घर बनाए जो,
वे सभी अब तो धुआँ बन उड़ रहे हैं
देख लेते
भूल से भी आ किसी दिन...

नहीं रे,
तू लौट मत
तेरे पाँव कोमल हैं
इधर का रास्ता बेहद कण्टीला है
कि सपनों से भरी आँखें
न कुछ भी देख पाएँगी
यहाँ तू आ गया तो
लौटना सम्भव नहीं होगा कभी रे,
लौटती है बूँद रेगिस्तान से कब ?