भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अटूट... / गीता त्रिपाठी / सुमन पोखरेल

Kavita Kosh से
Sirjanbindu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:42, 26 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीता त्रिपाठी |अनुवादक=सुमन पोखर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब शीर्षस्थ हो जाते हो तुम
मेरी पंक्तियाँ
गीत बनके बहने लगती हैं – तुम्हारी ओर।

तुम्हारे केन्द्र से
मेरी परिधि तक की
अनंत दूरी में,
लगता है
बह रही है युगों से,
विश्वास की एक
अटूट नदी।

इसी समय की
एक सहयात्री मैं
फिर से उगाकर
सारे स्मृतियों की संपूर्ण तरंगों को,
उसी नदी में
तुम्हारे गीतों की मृदुल धुन का
इंतजार करती रहूँगी – अटूट…।
०००


यहाँ क्लिक गरेर यस कविताको मूल नेपाली पढ्न सकिनेछ