भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपनों में भरनी है जान / सुरंगमा यादव
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 26 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरंगमा यादव }} {{KKCatKavita}} <poem> अगर बनानी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अगर बनानी है पहचान
क्षमताओं को अपनी जान
भर के देखो सही उड़ान
एक बार जो लेना ठान
उस पर ही करना संधान
धूप-ताप बूँदों के बान
मन की छतरी लेना तान
खुद ही अपनी बनो प्रेरणा
हालातों पर नहीं बिफरना
पीछे मुड़कर नहीं निरखना
आगे बढ़कर कदम हटे ना
इन्द्रजाल कितने बलवान
रूप नये धर खींचें ध्यान
अपनी धुन में बढ़ते जाना
तुझको है मंजिल को पाना
गहराए यदि कहीं अँधेरा
दूर तलक ना दिखे उजेरा
मुसकानों के दीप जलाना
अपना रस्ता आप बनाना
निश्चित है मंजिल को पाना