भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयन घनों से भर आए / नामवर सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 30 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नामवर सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुरमई घनों के पार मूँगिया गिरी छाए ।
देखते-देखते नयन घनों से भर आए ।।

लघु खेत वीचियों से घाटी में लहराते
घन दुग्ध धवल फेनों से जैसे उतराते
मन डूब रहा पर तन जग में ज्यों उतराए ।

शत शैल फूल शिखि पुच्छ नयन से खुले -खुले
ढलते दिन का आतप पीते बेहिले डुले
मेरे आतप ! ये नयन तुम्हें पी मुस्काए ।

ऊपर घन, नीचे धूप - छाँह की कँपकँपी
घाटियों के बीच निशिदिन खेले जो लुका-छिपी
ओ ज्योति, छाँह सा मन इस बेला ललचाए ।

छन रही धूप कम्पित तरुओं से चपल - चपल
ज्यों हरसिंगार के फूल झर रहे धवल-धवल
मन पर किसनए सुधि के प्रसून से बिखराए ।

अप्रैल, १९४७