भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पारदर्शी तिमिर / नामवर सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 24 सितम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नामवर सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पारदर्शी तिमिर में दो छाँह से हम
बीच मेँ हँसता कुहेसी मौन ।
लग रहे कैसे सुदूर निगाह में हम
पूछता जाने न मेरा कौन ?
देख यह क्षण भी गया अनबोले ही
ओठ पर काँपा : ’कहो कुछ और’
डीठ मिलने से प्रथम की कौंध वह
स्वयं को ही ज्यों पकड़ ले चोर ।