भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टच / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 30 सितम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेहा नरुका |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह हर स्पर्श जो तुम्हें बुरा लगे बेड टच है
वह हर स्पर्श जो तुम्हें अच्छा लगे गुड टच है ।

अगर तुम्हें बुरा लगा है किसी का पीठ थपथपाना
तो यह बेड टच है

और तुम्हें अच्छा लगे किसी का माथा सहलाना
तो यह गुड टच है

पीठ, माथा, चेहरा, होंठ, गर्दन, हाथ, छाती, पेट, योनि, घुटने, टाँगे, अंगुलियाँ या तुम्हारा धड़कता दिल

अंग महत्वपूर्ण नहीं हैं

महत्वपूर्ण है तुम्हें कैसा लगा ?

गुड या बेड ?

मुझे तुम्हें नहीं बताने बेड और गुड टच के अच्छे-बुरे उदाहरण
नहीं बताना जब मम्मा या पापा छुएँ तब गुड टच
और जब कोई ग़ैर छुए तो बेड टच

उदाहरण तुम्हें घर और समाज में अपने आप मिल जाएँगे
क्या पता अभी तक मिल भी चुके हों !

मुझे केवल यह बताना है
कि जब बेड या गुड टच तुम्हारे नज़दीक आए
तो तुम्हें क्या करना है ?

कब तुम्हें सामने वाले को लात मारकर भगाना है
कब तुम्हें सामने वाले को चूमकर गले लगाना है

मुझे स्पर्श के बारे में केवल तुम्हें यह बताना है ।
_____________________________________
साल 2024, महीना सितम्बर