Last modified on 24 नवम्बर 2008, at 12:54

डरता रह गया / सोमदत्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |संग्रह=पुरखों के कोठार से / सोमदत्त }} <Poem...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न खुरों से जानवर समझ में आते थे
न छायाओं से पेड़
न कौलों से आदमी
एक दह-वह-शत भरा जीवन था
जिससे पार पाना था
अपनी मिट्टी को जगाना था--
पुरखों के कोठार से बीज निकाल कर
उम्मीद का बिरवा उगाना था

जाऊंगा
जाऊंगा करता रह गया
डरता रहा
डरता रहा, डरता रह गया