भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज की कविताएँ (प्यास) / सोमदत्त

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |संग्रह=पुरखों के कोठार से / सोमदत्त }} <Poem...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तमतमाया रहा होगा वह
अटाटूट मेहनत के बाद
आकाशगंगा के टपटप बम्बे के इर्द-गिर्द
भीड़-भाड़ देखकर
धरती हो तो धरती
यहाँ तो मिलना था हर मज़ूर को कंठ-भर पानी
प्यास-भर
तालू-भर
कि चंदोबे का तालू- जो दिप-दिप करता है धकड़ती नाड़ी-सा
उसे तो...
उसे तो...
उसे तो हक़ था प्यासे न मरने का