भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कश्मीर से मणिपुर तक / सुशांत सुप्रिय

Kavita Kosh से
Adya Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 21 नवम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशांत सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन मैं
काम पर जाऊँगा
पर शाम को घर वापस
नहीं लौट पाऊँगा

ग़ायब हो जाऊँगा मैं
घर से दफ़्तर के बीच में
दिन-दहाड़े एक दिन
कोई नामो-निशान
नहीं मिलेगा मेरा
ढूँढ़ने पर भी
इस सहमे शहर में

घर पर कई जोड़ी आँखें
मेरी प्रतीक्षा में
पथरा जाएँगी
सैकड़ों गुमशुदा लोगों
की सूची में
एक नाम और
बढ़ जाएगा

संगीनों के साये में जीते हुए
एक दिन ऐसा ही होगा
मेरे अपने पुकारेंगे मेरा नाम
पर कहीं से कोई उत्तर नहीं आएगा

सूरज छपाक् से गिरेगा
उस शाम नदी में
आत्म-हत्या के इरादे से
रात के सीने में
एक गहरी हूक उठेगी
दिशाएँ मुँह छिपाए
सुबकती रहेंगी
उस रोज़ देर तक