भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टीनएजर / अनामिका सिंह 'अना'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 3 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका सिंह 'अना' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब ज़रूरी हो गया है
सोचना यह
क्यों तनाव से ग्रसित हैं
टीनएजर

बोध कम है
और अनुभव भी नदारद
हौसलों का दौर लेकिन है लबालब
कौन गतिविधि डाल देगी मुश्किलों में
बिन विचारे कर रहे ये
ख़ूब करतब

इससे पहले कि कुसंगत
रंग लाए
समझना है दोस्त बनकर

जुड़ रहे अच्छे-बुरे
अनुभव कई अब
हारमोनल ग्रंथियाँ भी हैं चरम पर
ये विषय संवाद का
समझे स्वजन कब
पोर्न साइट भी खुलें दस एक टच पर

सोच विकृत हो रही
कब और कैसे
समझने को खोजने हैं आज अवसर

दोष हम अभिभावकों का
हो न हो, है
सब बनाना चाहते हैं आई ए एस
कोई कोटा कोई एलेन में पहुँचकर
आ गए अवसाद में
अनगिन हैं नर्वस

ये अनर्गल चाहतें
अभिभावकों की
फेरतीं इन कैनवासों पर इरेजर