भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल ख़रीदे मैंने / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 24 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह=क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ट्रैफिक सिग्नल पर रुक कर
जो फूल ख़रीदे मैंने
देर रात तक मेरे घर में
मंद-मंद मुसकाये

सिग्नल के रुकते ही झट
वो फूल बेचने आयी
सौ के पाँच फूल लो दीदी
बोली कुछ सकुचाई
ज्यों ही मैंने फूल ख़रीदे
उछल पड़ी वो मन में
चंचलता ऐसी जैसी हो
वन के किसी हिरन में

वैसी सुंदरता फूलों की
मैंने कभी न देखी
मानो फूल सही अर्थों में
अभी-अभी खिल पाये

उन फूलों में छिपी हुई थी
जीवटता उस मन की
दो रोटी की नन्ही आशा
उस नन्हे जीवन की
गंध पसीने की जैसे
लगती थी इत्र सरीखी
फूलों की उन पंखुड़ियों में
हँसती नन्ही दीखी

रोज़ ख़रीदूँगी फूलों को
मैंने उस पल सोचा
जिससे हर संध्या में
उस घर का चूल्हा हर्षाये