भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंद-मंद मुस्काये पेड़ / गरिमा सक्सेना
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 24 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह=ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बड़े दिनों में भीगे
और नहाये पेड़
मंद-मंद मुस्काये पेड़
इक अरसे से
धूल भरे थे चित्र सभी
दिखे नहीं थे
बहुत दिनों से मित्र सभी
कोमल स्पर्शों का
ज्यों अपनत्व मिला
गले लगाकर
बूँदों को हर्षाये पेड़
शीतलता के
जागे छन्द हवाओं में
नयी ताज़गी
लौटी पुन: शिराओं में
मैले वसन उतारे
मन की थकन मिटी
पहले से ज़्यादा ही अब
हरियाये पेड़
खड़े रहे
होकर मेघों-मल्हारों के
लौटे दिन फिर
हँसी-ख़ुशी, त्योहारों के
पड़े थपेड़े लू के कितने,
भूल गये
चौमासे के गीत सुने,
लहराये पेड़।