भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौन प्रीत / गब्रिऐला मिस्त्राल / शुचि मिश्रा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 31 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गब्रिऐला मिस्त्राल |अनुवादक=शुच...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझमें वितृष्णा होती तो मैंने
नफ़रत की होती आपसे
बारहा लफ़्ज़ों के जरिए
ज़रूरी तौर पर भी
किन्तु मुझे प्यार है आपसे
और मेरे प्यार ने पाया
कि हर एक वाक्य
गड्ड-मड्ड है और ना-भरोसेमन्द

प्रीत यह तुम
मौन में नहीं सुनना चाहते
किन्तु यह इतने अन्तस से आ रही
जैसे आग का सैलाब
नाकामयाब और लर्ज़िश
गले और छाती तक पहुँचते-पहुँचते

तालाब सरहद तोड़ने तक लबालब है
मैं आपको लगती हूँ बसन्त में पतझड़ जैसी
मेरी मनहूस ख़ामोशी से है यह सब
और बदतर है मेरी मौत से भी !

'अँग्रेज़ी से अनुवाद : शुचि सौरभ पाण्डेय

अब अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़ें