भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखती भी क्या / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 12 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

    

लिखती भी क्या; पीड़ा, अपमान या प्रतिमान
भाग्य, कर्म, संयोग - वियोग, सपनों का बलिदान ।

वही लिखा, जो जीवन ने कहने नहीं दिया
ऐसा अनकहा, जो नैनों ने बहने नहीं दिया ।

कभी संस्कारों ने सौगंध देकर रोका
भोजपत्र ने संबंधों के अनुबंध पर टोका ।

रोक लिया किवाड़ के गर्वित आभास ने
हाथ बांधे गरिमा कहलाते कारावास ने ।

उपस्थिति-अनुपस्थिति, प्रेम,भाव-अभाव
इनका नहीं अब कोई भी विशेष प्रभाव।

इन्हें लिखने का भी कोई नहीं अर्थ
व्यामोह , सम्मोहन, संबोधन व्यर्थ ।

लिखती क्या; छल - प्रपंच, अनुरक्ति, विरक्ति
साधना, प्रमाद, विषाद, प्रतिपल मुक्ति ।

हर्ष - स्पर्श मिथ्या अब देह से चेतन मुक्त हुआ
राग - द्वेष तिरोहित मानस अब उन्मुक्त हुआ ।

जीवन कोई युद्ध नहीं, ऐसा ज्ञान जगा होता
कला है प्रतिबंध नहीं, ऐसा भान हुआ होता ।
-0-