भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आओ इन्तज़ार करें / पाब्लो नेरूदा / प्रभाती नौटियाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:05, 14 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=प्रभाती न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वे दिन और हैं जो अभी आए नहीं,
वे बनाए जा रहे हैं
जैसे कि रोटी या कुर्सियाँ या दवाख़ानों
या कारख़ानों में उत्पाद :
आएँगे जो दिन कारख़ाने उनके भी हैं :
मौजूद हैं आत्मा के शिल्पी
जो ऊपर उठाते, तौलते और करते हैं तैयार
कुछ कड़वे या दुरुस्त दिन
अचानक जो पहुँचते हैं दरवाज़े पर
एक नारंगी से नवाजने
या हमारा क़त्ल फ़ौरन करने ।
मूल स्पानी भाषा से अनुवाद : प्रभाती नौटियाल