भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कारपोरेट गेम / उत्पल डेका / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 1 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्पल डेका |अनुवादक=दिनकर कुमार |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खोपड़ी के अन्दर एक पृथ्वी
चश्मे के बग़ैर भी नज़र आती है
हैरतअंगेज पृथ्वी

जो खेल हम खेल रहे थे
वह ख़त्म नहीं हुआ था

बड़े अक्षरों में लिखे विज्ञापन के पीछे
रहते हैं
छल के आँसू

इन्वेस्टमेण्ट में जीवन
लहू चूसना हमारा धर्म

शोषण और शासक की
हड्डी में उगे नंगे बच्चे
भूख से चीख़ते हैं

गैरों के मुँह से निवाला छीनकर
सुखी होने का खेल रोचक है
कुछ पा जाने का सुख मिलता है इसमें !

मूल असमिया भाषा से अनुवाद : दिनकर कुमार