Last modified on 5 फ़रवरी 2025, at 00:30

तज़करा है तेरा मिसालों में / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

SATISH SHUKLA (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 5 फ़रवरी 2025 का अवतरण


तज़ किरा है तेरा मिसालों में
तू है बेशक परी जमालों में

नींद आँखों से है ख़फ़ा मेरी
अब तो आती है बस ख़यालों में

फूल बनना मुझे गवारा है
तू जो मुझको लगाए बालों में

कुछ ज़वाबात ऐसे होते हैं
जो छुपे होते हैं सवालों में

रंग लें, क्यों न अपने जीवन को
आज रंगों में और गुलालों में

कल अंधेरों में लोग लुटते थे
आज लुटने लगे उजालों में

आज उकता के चल दिए देखो
छोड़कर ज़िन्दगी बवालों में

हर कोई जाएगा यहाँ से 'रक़ीब'
हम भी हैं याँ से जाने वालों में