भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शारदे भर गात में दे / राकेश कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:52, 16 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शारदे भर गात में दे शक्ति वृष बल के समान ।
खींच पाऊँ ज़िन्दगी को काँध पर हल के समान ।
लौट कर आऊँ कभी करके ज़रा दो चार काम,
प्यार मिल जाये किसी का नाद में जल के समान ।
खा रहे भूसा वही जो मानते कानून आज,
तोड़ने वाले उड़ाते घास मखमल के समान ।
जो नहीं करता उसे सब छोड़ते नाकाम बोल,
और जो करता उसी को कूटते खल के समान ।
जोतता है खेत को तबतक यहाँ जीवंत बैल,
गल न जायें हड्डियाँ जबतक पके फल के समान ।