Last modified on 9 मार्च 2025, at 23:31

इस क़दर थीं जनाब में हड्डी / अशोक अंजुम

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 9 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक अंजुम |अनुवादक= |संग्रह=अशोक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस क़दर थीं जनाब में हड्डी
चट् से बोलीं दबाब में हड्डी

छत पर में हूँ औ’ मेरी महबूबा
तुम बनो मत कबाब में हड्डी

डायटिंग इस क़दर भी क्या बेगम
लोग समझें नकाब में हड्डी

हमने भेजा था उसे गुलदस्ता
उसने भेजीं जवाब में हड्डी

ये मिलावट न मार डाले कहीं
रात निकली शराब में हड्डी

कल जो साहब जी मटन खा बैठे
रात-भर आयीं ख़्वाब में हड्डी