भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायरी सब धरी रह गई / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 9 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक अंजुम |अनुवादक= |संग्रह=अशोक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शायरी सब धरी रह गई!
मंच पर मसखरी रह गई।
सबने टाँके भिड़ाये यहाँ,
हट अरी बाबरी, रह गई!
खूब रँग लायीं लफ्फ़ाज़ियाँ,
बात मेरी ख़री, रह गई!
फुस्स सारी जुगाड़ें हुईं
इसलिए नौकरी रह गई!
‘एैड’ टी.वी. पे दे ना सके,
अपनी कारीगरी रह गई!
तुम जनाजा ज़रा रोकना,
शर्ट पर इस्तरी रह गई!