भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा-मेरा प्यार टनाटन / अशोक अंजुम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 9 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक अंजुम |अनुवादक= |संग्रह=अशोक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा-मेरा प्यार टनाटन
उस पर बच्चे चार टनाटन

है तेरा इनकार फुसफुसा
है तेरा इकरार टनाटन

कर्तव्यों की ऐसी-तैसी
बने रहें अधिकार टनाटन

सारा हफ़्ता बास की बकबक
बस इक है इतवार टनाटन

चखना-दारू खुद लाते हैं
अपने हैं सब यार टनाटन

अगर मीडिया मेहरबान हो
हो हर इक किरदार टनाटन

मजनूं पिटकर ऐसा भागा
थी उसकी रफ्तार टनाटन

मोबाइल में बिजी हो गया
था पहले परिवार टनाटन

मुफ्त में ये भी मुफ्त में वो भी
वोट मिले इस बार टनाटन

जनसेवक बनते ही उन पर
कोठी, बंगला, कार टनाटन

मुफ्त बांटती हलवा-पूरी
है अपनी सरकार टनाटन

लोक है बकरा लोकतंत्र में
है चाकू की धार टनाटन

क्या क्रिसमस, क्या ईद, दिवाली
मनें सभी त्योहार टनाटन