भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ुकाम / अरुण आदित्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:05, 11 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण आदित्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छींक पर छींक आ रही है लगातार
सिर भारी, आँखें बोझिल
और नाक का हाल तो पूछना ही बेकार

गला बैठा है और तबीयत पस्त
हाथ, पाँव, पीठ, छाती हर अंग में जकड़न है
पर यह सब महज विवरण है

और ज़ुकाम के लाइव अनुभव के बीच इसे लिखते हुए
बहुत अच्छी तरह महसूस कर रहा हूँ मैं
कि किसी भी विवरण में
नहीं समा सकती है वास्तविक तकलीफ़

जब ज़ुकाम जैसी सामान्य तकलीफ़ तक
नहीं अँट सकती किसी कविता में
तो कैसे कह दूँ कि दुनिया भर के दर्द का
दस्तावेज़ है मेरी कविता ।