थ्री स्टार्क्स रेस्टोरेण्ट / नाज़िम हिक़मत / मनोज पटेल
{KKGlobal}}
हम मिला करते थे प्राग के थ्री स्टार्कस रेस्टोरेण्ट में
आज मैं खड़ा हूँ आँखें बन्द किए सड़क के किनारे
और तुम एक मौत भर की दूरी पर
शायद कोई थ्री स्टार्कस रेस्टोरेण्ट नहीं है प्राग में
और बाते बना रहा हूँ मैं
हम मिला करते थे प्राग के थ्री स्टार्कस रेस्टोरेण्ट में
मैं निहारा करता तुम्हारा चेहरा और गाया करता था दिल से
पैगम्बर सोलोमन के सबसे बेहतरीन गीत
हम मिला करते थे प्राग के थ्री स्टार्कस रेस्टोरेण्ट में
आज मैं खड़ा हूँ आँखें बन्द किए सड़क के किनारे
और तुम एक मौत भर की दूरी पर
एक टूटे हुए आईने में उलटी-पुलटी और विरूपित
हम मिला करते थे प्राग के थ्री स्टार्कस रेस्टोरेण्ट में
सोन्या दोन्यालोवा प्यारी दोस्त !
कितनी जल्दी हम भूल जाते हैं मृतकों को
18 अगस्त 1959
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल