भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूल की जिंदादिली / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 22 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूल से उठती है
सौंधी-सी महक
कर रही भीगा इशारा
बारिशों का
थी हवाओं की चुहल में
आम ,महुआ ,रातरानी
सरसराने की

मन में घिर आई थी
यादों की कसक
वक्त की आंधी जिसे
ले उड़ी थी दूर तक

मैं जिसे समझी थी
मिट्टी!
धूल की पुरजोर आदत
देखकर हैरां हूँ
जिंदादिली उसकी

कल तलक आतुर थी
माथा चूमने
आज सजदा कर रही
पैरों से लिपट