भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लाचार सपने / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 23 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नींद मेरी पलकों पर
मंडरा रही है
उसे लगता है
उसके आते ही
मैं सो जाऊँगी

वह क्यों नहीं जान पाती
कि मैं जागती हूँ
उन अभिशप्त दिशाओं में पलती
एक पूरी की पूरी कौम के लिए
जिनके लिये पेट भर रोटी,
बदन भर कपड़ा
आँख भर नींद सपना है

ये सपने रहन रखे हैं
झूठे सियासी वादों के पास
जिनकी सत्ता की तक़दीर
बदल देते हैं
ये लाचार सपने

मैं नींद को ललकारती हूँ
शायद वह
मेरी ललकार से जाग जाए
और पहुँच जाए
अभावों की
जागती पलकों पर