भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भटक रहा है जंगल / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:48, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जंगल उदास है
सिकुड़ गई है झील
अठखेलियाँ करती लहरें
समा गई हैं पाताल में
अपने पपड़ाये किनारों पर
चुल्लू भर पानी में
डूब मरने को
विवश है नदियाँ
इस बार पलाश के
फूलने की चर्चा
जंगल ने नहीं सुनी
न कोयल कूकने की
न मंजरी महकने की
हताश ,निराश जंगल
खोज रहा है ख़ुद को
हैरान-परेशान हो
कहीं रास्ता तो
नहीं भटक गया ??
यहाँ तो शहर घुस आया है
कहाँ है उसकी ज़मीन ??
कहाँ है पतझड़ से
झरे पत्तों का मर्मर शोर ??
वही तो लाता है बहारें
जंगल बचे खुचे
ठूँठ पेड़ों को लिए
प्रतीक्षारत है बहारों के लिए
जो ठिठकी खड़ी हैं
प्रदूषण की आँच से
भयभीत