भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भटक रही है कविता / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बात गुजरे ज़माने की है
कविता खोज लेती थी ख़ुद को
लोकगीतों में ,आल्हा ऊदल में ,
बिरहा की तानों में
मिलन की मल्हारों में
प्रेम में ,अनुराग में

कविता पीड़ित होकर
उपजा लेती थी ख़ुद को
आँसुओं में ,चीखों में ,
भय में, वितृष्णा में

अब जाने क्या हुआ !
बिला गई संवेदनाएँ
ठूँठ हो गए चहकते दरख़्त
खिलते ही कुम्हला गई मंजरियाँ
कोयल का कंठ अवरुद्ध हो गया
इंसानियत ने पहचान खो दी

बारूदी माहौल में
सहमी हुई कविता
आहत शब्दों का जखीरा लिए
भटक रही है
कहीं तो मिले ठौर