भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम को जीवित रखना / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब गीत बिखर जाएँगे
तू जीवित प्रेम देना गीतों को
जब पात झर जाएँगे
सूख कर डाल से विलग हो
दुबक जाएँगे सहम कर
सूखे पत्ते हवा के दामन में
तू आहिस्ता दुलार लेना पत्तों को
मृत्यु से लड़ना
इस्पात है तू जिंदगी