भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे आने पर / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पंख खुजलाता
मुंडेर पर बैठा कौआ
शगुन धर गया
कि तुम आ रहे हो

आ रहे हो तो
कहाँ छुपा दूं
अपने टूटे मन को
बिखरे जीवन को
निष्कासित किए
सपनों को

रतजगों को
हर एक भावुक पलों में
आंसुओं की आवाजाही को
नहीं बताना चाहती मैं तुम्हें

तुम्हारे इंतज़ार को
सहेजे दहलीज़ भी तो
द्वार में सिमट चुकी है
कहाँ खड़ी होकर
पंथ निहारूं मैं तुम्हारा

चाहती हूँ
उस पहली मुलाकात को
फिर से जी लूं
तुम्हारे आने पर