Last modified on 30 मार्च 2025, at 22:01

कोरोना-2 / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह इसी कोशिश में है
कि जैसे ही लापरवाह हों
वह घुस आए घर में
बिन बुलाए मेहमान-सा

इस वक़्त वह
बड़े आनंद में है
सब उसी का चिंतन - मनन
कर रहे हैं
मीडिया पर दिन-रात
उसी की खबरें हैं

वह बिना राजपाट के
पूरी दुनिया का सरताज है
सबकी ज़ुबान पर वह
सब की दिनचर्या में वह
उसकी हिटलरी हुकूमत
टिक पाएगी अधिक दिन ?
लोगों में दूरियाँ बनाकर
वह औरंगजेबी फरमान
जारी कर पाएगा ?
कि प्रेम को गाड़ दो
गहरे गड्ढे में

जनाब कोरोना
तुम्हें मुंह की खानी ही पड़ेगी
मिट जाओगे तुम
नामो निशां नहीं रहेगा तुम्हारा
अभी तुम जानते कहाँ हो
प्रेम की शक्ति