भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोरोना-4 / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अचानक तेज बुखार
सर्दी खाँसी में वह
कोरोना संक्रमित पाया गया

वह नौजवान
जिसने कभी अस्पताल का
मुँह नहीं देखा
आज शरीर में
तमाम नलियों से सजा
घबराकर भी
नहीं घबरा रहा है

देख रहा है
हर रोज़ मौत के मंज़र
कोई नहीं होता
मृतक के साथ
वार्ड बॉय जब उसे
स्ट्रेचर पर ले जाते हैं
साथ जाता है
उसका सामान भर
जिसकी अब
जरूरत नहीं है उसे

नौजवान
नलियों से सजा
घबरा कर भी
नहीं घबरा रहा है
वह जान चुका है
जीवन का सत्य
मुट्ठी भर राख